देश की खबरें | वक्फ संबंधी संसदीय समिति की बैठक में तीखी नोकझोंक

नयी दिल्ली, 19 सितंबर वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति की बैठक में बृहस्पतिवार को दो सदस्यों के बीच उस समय तीखी बहस हो गई जब समिति प्रस्तावित कानून पर एक कानूनी विशेषज्ञ की राय सुन रही थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य मेधा कुलकर्णी समिति के सामने पेश हुए कानूनी विशेषज्ञ फैजान मुस्तफा से वक्फ संचालन परिषद की संरचना पर सवाल पूछ रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, जब कुलकर्णी मुस्तफा से स्पष्टीकरण मांग रही थीं तो हंगामा हुआ। विशेष रूप से विपक्ष के एक राज्यसभा सदस्य द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर बैठक में नोकझोंक हुई।

कुलकर्णी ने विपक्षी सदस्य से माफी की मांग की, जिसे संबंधित सांसद ने तत्काल नहीं माना, हालांकि बाद में विपक्षी सदस्य ने समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और भाजपा सदस्य अपराजिता सारंगी की उपस्थिति में कुलकर्णी से खेद व्यक्त किया।

सूत्रों का कहना है कि कुलकर्णी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि माफी समिति की बैठक के दौरान मांगी जाए जहां कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणियां की गई थीं।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधि भी समिति के सामने पेश हुए।

सूत्रों ने बताया कि पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रतिनिधियों ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पिछड़े वर्गों के मुसलमानों को फायदा होगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधियों ने विधेयक का विरोध किया और इसे मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)