फतेहपुर: स्वास्थ्यकर्मी ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज
फांसी का फंदा/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

फतेहपुर, 27 अक्टूबर: फतेहपुर जिले के बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सोमवार को अस्पताल परिसर के अपने सरकारी आवास में पंखे में रस्सी बांधकर कथित रूप से फांसी लगा ली. इस सिलसिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक व एक अन्य चिकित्सक के खिलाफ कथित रूप से आत्महत्या के लिए बाध्य करने का मामला दर्ज किया गया है.

बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि "बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश कुमार (45) ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे अस्पताल परिसर में बने अपने सरकारी आवास की छत में लगे पंखे में रस्सी बाँधकर फांसी का फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई."

यह भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा के पास स्थिति पूरी तरह काबू में, इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में आई कमी: शीर्ष सैन्य कमांडर

सिंह ने बताया कि "इस सिलसिले में मृत स्वास्थ्यकर्मी के एक परिजन की तहरीर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. सुनील चौरसिया और एक अन्य चिकित्सक डॉ. अनूप पटेल के खिलाफ उसे (स्वास्थ्यकर्मी को) आत्महत्या के लिए बाध्य करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा-306 और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम (एससी एसटी एक्ट) के तहत देर रात एक मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है."

एसएचओ ने बताया कि "पुलिस की सूचना पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और बिंदकी के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने मौके का मुआयना किया है. इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया." उन्होंने बताया कि "मृत स्वास्थ्यकर्मी अपने सरकारी आवास में अकेले ही रहता था. वह सोमवार को फतेहपुर शहर के हरिहरगंज मुहल्ले में स्थित अपने निजी आवास से यहां सुबह करीब साढ़े नौ बजे आया था और कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगा ली. उसकी पत्नी और बच्चे फतेहपुर के निजी आवास में ही रहते हैं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)