नयी दिल्ली, 13 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा है।
एचसीएल टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने मांग और सोच-विचारकर किये जाने वाले खर्च में सुधार की उम्मीद जतायी और राजस्व वृद्धि के अनुमान को बढ़ाया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 4,350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एचसीएल टेक ने वृद्धि अनुमान के निचले स्तर को बढ़ाकर 4.5 से पांच प्रतिशत कर दिया जो पहले 3.5 से 5.0 प्रतिशत था।
कंपनी की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 5.07 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,446 करोड़ रुपये थी।
तिमाही आधार पर लाभ में 8.4 प्रतिशत और राजस्व में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
विजयकुमार ने कहा कि वृद्धि सभी व्यावसायिक खंडों के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है।
उन्होंने कहा, ‘‘एआई (कृत्रिम मेधा) व्यवसायों और कर्मचारियों को सशक्त बनाने के साथ, हम परिवर्तनकारी भविष्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। हम सेवाओं और सॉफ्टवेयर पेशकश में अपने एआई-आधारित प्रस्तावों की बढ़ती मांग देख रहे हैं।’’
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान नये सौदों की बुकिंग 2.1 अरब डॉलर रही।
कंपनी के आईटी और व्यापार खंड का राजस्व में सबसे अधिक 71.8 प्रतिशत योगदान रहा। इसके बाद इंजीनियरिंग और आर एंड डी (अनुसंधान एवं विकास) का स्थान रहा।
एचसीएल सॉफ्टवेयर कारोबार स्थिर मुद्रा में तिमाही आधार पर 18.7 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत घट गया।
सीईओ ने कहा, ‘‘अमेरिका और यूरोप दोनों क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि हुई है। ऑर्डर पाइपलाइन अब तक के उच्चतम स्तर पर है...।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि 2025 में ग्राहक अपने आईटी निवेश को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हम मांग के माहौल में सुधार देख रहे हैं और विवेकाधीन खर्च में कुछ बढ़ोतरी देखी जा रही है। वे नवोन्मेष और दक्षता बढ़ाने के लिए निवेश कर रहे हैं।
विजय कुमार ने कहा, ‘‘...हमने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाया है। इसके अनुसार राजस्व में 4.5 से 5.0 प्रतिशत वृद्धि का अलुमान है...।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या इस महीने शपथ लेने जा रहे नये अमेरिकी नेतृत्व का कारोबार पर असर पड़ेगा, मुख्य जन अधिकारी (सीपीओ) रामचंद्रन सुंदरराजन ने कहा कि इसका कंपनी पर शायद ही कोई प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यह ‘एच1बी वीजा पर बहुत कम निर्भर है।’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में हमारे लगभग 80 प्रतिशत लोग स्थानीय हैं। इसलिए एच1बी पर हमारी निर्भरता उद्योग में सबसे कम-में- से एक है...।’’
सुंदरराजन ने कहा कि एचसीएलटेक ने तिमाही के दौरान 2,134 कर्मचारियों की नियुक्ति की। इससे कर्मचारियों की कुल संख्या 2,20,755 हो गई। मार्च तिमाही के दौरान 1,000 कर्मचारी और नियुक्त किये जाएंगे।
उन्होंने नियुक्ति के मोर्चे पर कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में वित्त वर्ष 2025-26 में अधिक नियुक्तियां करने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने संख्या नहीं बतायी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)