चंडीगढ़,11 जुलाई हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 से सात और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 297 पर पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 648 नये मामले सामने आने पर कुल संख्या बढ़ कर 20,582 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को जिन सात मरीजों की मौत हुई, उनमें तीन फरीदाबाद से, एक गुड़गांव से, दो सोनीपत से और एक नूहं जिले से है।
यह भी पढ़े | कोरोना से बीएमसी सहायक आयुक्त अशोक खैरनार का निधन: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
कोविड-19 से गुड़गांव में अब तक कुल 104 लोगों की, जबकि फरीदाबाद में 101 लोगों की मौत हुई है।
इन दोनों जिलों में अब तक कुल 12,000 मामले सामने आ चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि जिन जिलों में संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं, उनमें गुड़गांव (170), सोनीपत (110), फरीदाबाद (90), रेवाड़ी (56), अंबाला (42), हिसार (31), झज्जर (28) और पानीपत (21) शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी कुल इलाजरत मरीज 4,891 हैं जबकि 15,394 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)