चंडीगढ़, दो सितंबर हरियाणा में कोविड-19 से बुधवार को 15 और लोगों की मौत हो गई तथा एक दिन में सर्वाधिक 1,792 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से अब तक 721 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 68,218 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पंचकुला में 216,गुरुग्राम में 184, फरीदाबाद में 152, पानीपत में 142, करनाल में 130, कुरुक्षेत्र में 126, हिसार में 114, अंबाला में 96, यमुनानगर में 95, रोहतक में 90 और कैथल में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में इस समय 12,622 उपचाराधीन मामले हैं और 54,875 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और फतेहाबाद में दो-दो मरीजों की मौत हो गई जबकि सिरसा, हिसार, रोहतक, अंबाला और फरीदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
हरियाणा में बुधवार तक के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.44 प्रतिशत और मृत्यु दर लगभग 1.06 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)