राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का काफिला जब सड़क से गुजरता है तो लोगों की गाड़ियों को कुछ समय रोककर इनके काफिले को जाने दिया जाता है. जिसकी वजह इन नेताओं की लोग आलोचना करते हैं. लेकिन कभी- कभी ये नेता ऐसा कुछ काम करते है. जिनका हर कोई तारीफ करता है. बुधवार को कुछ इसी तरह आंध्र प्रदेश में देखने को मिला. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) का काफिला सड़क से गुजर रहा था. इस बीच उनके पीछे से एंबुलेंस आने की उन्हें सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने अपने काफिले को स्लो करवाकर एंबुलेंस को रास्ता दिया. उन्हें इस काम को लेकर लोगों की तरफ से तारीफ की जा रही हैं.
जिस एंबुलेंस को उन्होंने रास्ता दिया. बताया जा रहा है कि उस एंबुलेंस में गुडावल्ली के रहने वाले चपरथिना शकर थे जो सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. बाइक पर उयुरू से गन्नवरम जाते समय सड़क दुर्घटना के बाद शकर गंभीर रूप से घायल थे. एनएचएआई की एक एम्बुलेंस उन्हें विजयवाड़ा के ईएसआई अस्पताल ले जा रही थी. लेकिन एंबुलेंस के आगे सीएम का काफिले होने से गाड़ी आगे निकलने के लिए दिक्कत हो रही थी. घायल मरीज को लेकर एंबुलेंस आगे तब निकली जब सीएम जगन मोहन रेड्डी ने एम्बुलेंस को जाने के लिए पास दिया. यह भी पढ़े: स्मृति ईरानी ने महिला मरीज के लिए रोका अपना काफिला, कॉनवाय एंबुलेंस से भेजा अस्पताल- देखें VIDEO
देखें वीडियो:
#WATCH Andhra Pradesh: Chief Minister YS Jaganmohan Reddy’s convoy gave way to an ambulance that was on its way to Vijayawada ESI Hospital, earlier today. pic.twitter.com/LG0bKQWhPP
— ANI (@ANI) September 2, 2020
दरअसल वाईएस जगन मोहन रेड्डी बुधवार को विजयवाड़ा हवाईअड्डे से अमरावती के ताडेपल्ले अपने घर लौट रहे थे. वीवीआईपी मूवमेंट के कारण एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल रहा था. जैसे ही इस बात की जानकारी जगन मोहन रेड्डी को हुई उन्होंने फौरन काफिला को स्लो करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एंबुलेंस मरीज को लेकर आगे के लिए निकली.