गुरुग्राम, 18 सितंबर हरियाणा के पटौदी विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुमेर सिंह तंवर ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पिछले 37 वर्ष से भाजपा के लिए काम कर रहे तंवर के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके सहयोगियों ने भी पार्टी छोड़ दी।
तंवर ने साफ किया कि वह किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन सामाजिक एवं राष्ट्रीय हितों से जुड़े कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे।
तंवर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार चुनाव में भाजपा नेतृत्व ने दक्षिण हरियाणा की सभी विधानसभा सीट पर सिंह के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और उनके संगठन ‘इंसाफ मंच’ से जुड़े लोगों को टिकट देकर पार्टी की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है।
तंवर ने कहा कि मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा कि मोदी लहर और भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सिंह ने 2014 से 2024 तक तीन बार चुनाव जीता।
तंवर ने कहा, ''माननीय प्रधानमंत्री जी, यह हरियाणा के हजारों कार्यकर्ताओं का दर्द है। राव इंद्रजीत के डर और धमकी के कारण कार्यकर्ता कुछ भी कह नहीं पा रहे हैं।''
जितेंद्र पारुल
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)