देश की खबरें | हरियाणा: रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने साले की पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाया

रेवाड़ी, सात दिसंबर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल इलाके के एक गांव में 33 वर्षीय व्यक्ति ने अपने साले की पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि नूंह जिले के झिमरावत गांव के निवासी जगदीश ने मंगलवार रात डुल्हेड़ा गांव में 26 वर्षीय शीतल की उसके पति के घर में गोली मारकर हत्या कर दी।

महिला के पति की तरफ से दर्ज शिकायत के अनुसार उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। शीतल के पति महेश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था, लेकिन इस बीच वह उठा तो उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

महेश ने अपनी शिकायत में कहा, “लगभग पौने 11 बजे, मैं पेशाब करने के लिए बाहर गया। थोड़ी देर बाद, मैंने अपने कमरे से पटाखा फटने जैसी आवाज सुनी। मैं तुरंत अपने कमरे में गया, लेकिन पाया कि वह अंदर से बंद था। किसी तरह मैंने दरवाजा खोला तो अपनी पत्नी को मृत पाया, और मेरा बहनोई जगदीश खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। उसके बाएं हाथ में पिस्तौल थी।”

महेश ने कहा कि उसकी बहन पूनम ने 2008 में जगदीश से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। पूनम की दिसंबर 2021 में मौत हो गई थी।

महेश ने कहा कि इस साल मार्च में जगदीश उसकी पत्नी शीतल को जबरदस्ती झिमरावत में अपने घर ले गया, लेकिन एक सप्ताह बाद वह लौट आई। लेकिन कुछ दिन बाद जगदीश फिर से उसे अपने घर ले गया।

महेश ने कहा कि मामला झिमरावत में पंचायत के पास गया, लेकिन शीतल ने घर वापस आने से मना कर दिया। हालांकि, सात नवंबर को वह लौट आई।

पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस मिले हैं। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)