नयी दिल्ली, 21 सितंबर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को शनिवार को एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया ।
28 वर्ष के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में आठ मैचों में दस गोल किये थे । वह 2020 और 2022 में लगातार दो बार पुरस्कार जीत चुके हैं ।
हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा ,‘‘ एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में एक बार फिर शामिल होना गर्व की बात है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मुझे नामांकन मिला है । लेकिन यह मेरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं था । मैं एफआईएच प्रो लीग और पेरिस ओलंपिक में भी इतने गोल इसलिये कर सका क्योंकि टीम ने गोल करने के मौके बनाये ।’’
हरमनप्रीत के अलावा नीदरलैंड के थियरी ब्रिंकमैन और योएप डि मोल, जर्मनी के हानेस म्यूलेर और इंग्लैंड के जाक वालास भी दौड़ में हैं ।
इसके लिये 2024 में हुए सभी मैचों को गिना जायेगा जिसमें टेस्ट मैच, एफआईएच हॉकी प्रो लीग, एफआईएच हॉकी नेशंस कप, ओलंपिक क्वालीफायर और ओलंपिक शामिल है ।
हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक अभी तक मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है । टीम ने हमेशा मेरा साथ दिया, खासकर पिछले साल विश्व कप में जब मैं एक भी गोल नहीं कर सका था । लेकिन टीम ने मुझे दोष नहीं दिया । मेरे दिमाग में हमेशा से था कि टीम के भरोसे पर खरा उतरना है ।’’
भारतीय टीम ने हाल ही में चीन में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती है । हरमनप्रीत सात गोल करके प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे ।
पुरस्कार के लिये मतदान 11 अक्टूबर तक होगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)