टी20 विश्व कप के मुख्य मैचों में गेंदबाजी कर सकता है हार्दिक पंड्या: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Photo Credits: Instagram)

दुबई, 20 अक्टूबर: भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को कहा कि टीम जब रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उम्मीद है कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहेंगे.यह भी पढ़े: टी20 विश्व कप कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, धोनी लाइफ कोच और भाई: Hardik Pandya

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्राम दिये जाने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा कि मुख्य टूर्नामेंट के दौरान टीम को छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी.रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस के दौरान कहा, ‘‘हार्दिक अच्छी प्रगति कर रहा है लेकिन उसके गेंदबाजी करने में अभी कुछ समय लगेगा. उसने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, लेकिन उसे टूर्नामेंट की शुरुआत तक गेंदबाजी करने के लिये तैयार होना चाहिए. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मुख्य गेंदबाज बहुत अच्छे हैं, लेकिन आपको छठे गेंदबाज के लिए एक विकल्प की जरूरत पड़ेगी. ’’भारत रविवार को यहां अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा.टूर्नामेंट से पहले पंड्या की फिटनेस चिंता का विषय है क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी नहीं की. टीम प्रबंधन लगातार कहता रहा है कि पंड्या की गेंदबाजी टीम संतुलन के लिये बेहद महत्वपूर्ण है.

कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विश्राम दिया गया.रोहित ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमें छठा गेंदबाजी विकल्प मिले. बल्लेबाजी में भी हम कुछ विकल्प चाहते हैं. हम आज उन सभी चीजों को आजमाएंगे. हम भी पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)