देश की खबरें | रोहिंग्या घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने के आरोप में हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि उनके पास दिल्ली में उन जगहों का सारा आंकड़ा है, जहां उन्होंने रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया है।

पुरी ने केजरीवाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या प्रवासियों को लेकर विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आप पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को राष्ट्रीय राजधानी में बसने में मदद करने और चुनावों में उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देशों के बाद दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने के लिए अभियान शुरू किया है।

एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा, “हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उनके पास सारा आंकड़ा है कि उन्होंने रोहिंग्या प्रवासियों को दिल्ली में कहां बसाया है... उन्होंने (पुरी ने) एक ट्वीट (‘एक्स’ पर पोस्ट) में इसके बारे में बताया है।”

पुलिस के अभियान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने आरोप लगाया, “वे इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं और ड्रामा क्यों कर रहे हैं? हरदीप पुरी और अमित शाह के पास दिल्ली में बसे रोहिंग्याओं का सारा आंकड़ा है।”

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने पलटवार करते हुए‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि केजरीवाल द्वारा रोहिंग्या घुसपैठियों को बार-बार “समर्थन” देना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि रोहिंग्या किस पार्टी के मतदाता हो सकते हैं और उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, “इनकी तो फितरत ऐसी है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं”।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अब तक किसी भी रोहिंग्या घुसपैठिए को ईडब्ल्यूएस (दुर्बल आय वर्ग) फ्लैट नहीं दिया गया है और कहा कि झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता, हालांकि यह किसी को “झूठा” साबित करता है।

पुरी ने कहा, “जिस ट्वीट के आधार पर वह झूठ फैला रहे हैं, उस पर स्पष्टीकरण उसी दिन मेरे और गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था। यह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है, इसके बावजूद झूठ फैलाना बेशर्मी है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “केजरीवाल के विधायक ने रोहिंग्या प्रवासियों को दिल्ली में बसाया है और उन्हें मुफ्त राशन, पानी, बिजली, 10-10 हजार रुपये और वोटर कार्ड मुहैया कराए हैं।”

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं। केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर शहर में रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने और विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में आप समर्थकों के नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए हमला किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)