चेन्नई, 26 जून: अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन ने कोयंबटूर की उस महिला चालक को सोमवार को कार भेंट की जिसने द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की नेता कनिमोई की बस यात्रा के दौरान टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद नौकरी छोड़ दी थी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख हासन ने एक बयान में कहा कि कोयंबटूर की पहली महिला बस चालक शर्मिला को ‘कमल पनबट्टू मय्यम’ (कमल संस्कृति केंद्र) की ओर से कार दी गई है ताकि वह उद्यमी बन सकें. यह भी पढ़े: Kamal Haasan joins Project K team: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर 'प्रोजेक्ट के' का हिस्सा बनें कमल हासन, विलेन की भूमिका में आएंगे नजर
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शर्मिला को लेकर जारी बहस से काफी खफा हूं, जो अपनी उम्र की महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मिसाल हैं शर्मिला की पहचान केवल एक चालक तक सीमित न रह जाए मेरा मानना है कि शर्मिला जैसे कई और लोग होने चाहिएहासन ने कहा कि वह कार को किराए पर देकर उद्यमी बन सकती हैं गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कनिमोई ने कोयंबटूर के गांधीपुरम से पीलामेदू तक बस में यात्रा की थी और इस वाहन की चालक शर्मिला थीं इसके कुछ समय बाद ही शर्मिला ने नौकरी छोड़ दी थी.
उनकी एक सहकर्मी ने कनिमोई का कथित तौर पर अपमान किया था और उनकी कंपनी ने उन पर बस में यात्रा के लिए जानीमानी हस्तियों को बुलाकर लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया था
शर्मिला ने आरोप लगाया था कि सांसद कनिमोई ने टिकट खरीदा था, लेकिन फिर भी एक महिला परिचालक ने इसको लेकर उनका अपमान किया शर्मिला ने दावा किया कि उन्होंने अपने प्रबंधन को सांसद की प्रस्तावित यात्रा के बारे में जानकारी दी थी हालांकि परिवहन कंपनी ने कनिमोई की यात्रा की जानकारी होने की बात से इनकार किया है वहीं जोर देकर कहा कि शर्मिला ने स्वयं अपनी नौकरी छोड़ी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)