GX Group को आमदनी दो साल में 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद
GX Group (img: Facebook)

नयी दिल्ली,9 जून : दूरसंचार उपकरण बनाने वाली जीएक्स ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी को घरेलू कारोबार के साथ-साथ निर्यात में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2025-26 तक आमदनी 66 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

कंपनी गीगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (जीपीओएन) गियर बनाती है जो फाइबर-आधारित ब्रॉडबैंड नेटवर्क चलाने के लिए जरूरी है. जीएक्स ग्रुप भारत में राउटर और स्विच के साथ-साथ ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) उपकरण भी बनाती है. यह भी पढ़ें : Sunita Williams Dancing in Space: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचकर किया डांस, नासा ने शेयर किया Video

जीएक्स ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परितोष प्रजापति ने पीटीआई- को बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपनी विनिर्माण इकाई का विस्तार करने पर विचार कर रही है.