गुरुग्राम, 15 मई : हरियाणा में गुरुग्राम (Gurugram) के पास बादशाहपुर इलाके में दो बच्चियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पीड़िता पांच साल से कम उम्र की हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी आदिल के रूप में हुई है जो दिहाड़ी मजदूर है और यहां भवनों में पुताई का कार्य करता था.
पुलिस ने बताया कि बच्चियों से बलात्कार के दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी अपने किराये के घर के पास ही खेल रहीं दोनों बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया और बलात्कार करने लगा. पुलिस ने कहा कि बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर एक बच्ची की मां कमरे में पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल बच्चियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा, मनसे को चेताया: शातिर राजनीति बंद करो, वरना बख्शा नहीं जाएगा
सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) विकास कौशिक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत भादंसं की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.