देश की खबरें | गुरुग्राम : साइबर धोखाधड़ी के आरोप में बैंक कर्मी सहित दो गिरफ्तार

गुरुग्राम, नौ जुलाई राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश से बेहतर आय के नाम पर कथित तौर पर लोगों से ठगी के मामले में एक निजी बैंक कर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह मामला 29 फरवरी को तब सामने आया था जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि शेयर बाजार में निवेश कर बेहतर आय के नाम पर फर्जी ऐप से निवेश कराकर उससे 25.5 लाख रुपये ठग लिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मानेसर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और प्रकरण की जांच शुरू की गई।

साइबर मामलों के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियांशु दीवान ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने पंजाब से हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। वह निजी बैंक में काम करता है और उसने साइबर ठगों को ठगी से मिली राशि का लेनदेन करने के लिए खाता मुहैया कराया था।

उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी देवेंद्र सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और वह पंजाब का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल किया गया बैंक खाता देवेंद्र के नाम पर पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि देवेंद्र ने उक्त बैंक खाता हरप्रीत को 10,000 रुपये में बेचा था, जिसने बाद में यह खाता अपने अन्य सहयोगियों को 20,000 रुपये में बेच दिया था।

दीवान ने बताया, ‘‘हम हरप्रीत को शहर की अदालत में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं। एक अन्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)