देश की खबरें | गुजरात : ईडी के नाम पर ‘फर्जी’ छापेमारी के मामले को आप से जोड़ने के खिलाफ पार्टी का प्रदर्शन

भुज, 16 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात ईकाई के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम पर फर्जी छापेमारी करने के मुख्य आरोपी का पार्टी के साथ संबंध जोड़ने के खिलाफ सोमवार को कच्छ जिले के एक पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने दावा किया था कि मामले के मुख्य आरोपी ने ‘आप’ की गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराया था और पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की थी।

‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया, विधायक हेमंत खावा और संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने गांधीधाम बी-डिवीजन पुलिस थाने की ओर मार्च किया। उनके हाथ में बैनर थे और वे राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पार्टी नेताओं ने उनसे आप को निशाना बनाने के लिए झूठे मामले न फंसाने की मांग की।

‘आप’ ने संघवी के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट के बाद यह प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘अब्दुल सत्तार (जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फर्जी ईडी टीम का हिस्सा था) आप का महासचिव है।’’

संघवी ने कहा था, ‘‘अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एक और उपलब्धि! गुजरात में पार्टी के एक नेता ने फर्जी ईडी टीम बनाई और उसका कैप्टन बनकर लोगों को लूटा! कच्छ में पकड़ा गया फर्जी ईडी टीम कमांडर गुजरात में आम आदमी पार्टी का नेता निकला! केजरीवाल के समर्थक की करतूतों का सबूत ये है।’’

पुलिस ने इस मामले में चार दिसंबर को अब्दुल सत्तार मजोठी सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर दो दिसंबर को गांधीधाम में फिल्मी अंदाज में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर छापा मारने और 22.25 लाख रुपये के आभूषण लूटने का आरोप है।

संघवी द्वारा शुक्रवार को किए गए ट्वीट के एक दिन बाद पुलिस अधीक्षक (कच्छ पूर्व) सागर बागमार ने दावा किया कि सत्तार ने भुज सर्किट हाउस में ‘आप’ नेता इटालिया और मनोज सोरठिया से मुलाकात की थी और अवैध रूप से अर्जित धन से पार्टी की गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराया था।

बागमार ने संवाददाताओं को बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो ‘आप’ के नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

इटालिया ने पुलिस थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘फर्जी ईडी मामले में गिरफ्तारी के करीब 10 दिन बाद पुलिस अधीक्षक भाजपा के एजेंट के रूप में सामने आए और झूठे आरोप लगाए कि मुख्य आरोपी गोपाल इटालिया को पैसे देता था। मैं यहां स्पष्टीकरण मांगने आया हूं। एसपी ने जो कुछ भी कहा वह झूठ है और उन्हें भाजपा के एजेंट के रूप में काम नहीं करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है, लेकिन वह तब भी उनके समक्ष उपस्थित हुए हैं क्योंकि वह निर्दोष हैं और वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

आप नेता ने कहा, ‘‘भले ही पुलिस ने मुझे पूछताछ करने के लिए नहीं बुलाया, लेकिन मैं खुद ही आया हूं और पुलिस के सामने पेश हुआ हूं क्योंकि मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैं एसपी द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए सभी निराधार आरोपों का जवाब देने आया हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)