ब्रिस्बेन, 16 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ‘बुमराह जैसा कोई भी गेंदबाज’ कभी नहीं देखा है।
बॉर्डर ने कहा कि वेस्टइंडीज के दिग्गज मैल्कम मार्शल और ‘बेहद शानदार’ जसप्रीत बुमराह के बीच बहुत कम अंतर है।
बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 76 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने पांच मैचों की इस श्रृंखला में अब तक सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाये हैं।
वह महान कपिल देव के बाद ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं।
बॉर्डर ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘‘ मैं उनकी तुलना मार्शल से ठीक से नहीं कर सकता क्योंकि मैंने कभी बुमराह का सामना नहीं किया हैं। मैंने उसे जो गेंदबाजी करते देखा है वह मार्शल के करीब है। बुमराह अद्भुत हैं। ऐसे कम स्पैल ही होते है जिसमें वह विकेट नहीं निकाल पाता है। वह काफी अलग है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अपने एक्शन के कारण बुमराह गेंद को देर से स्विंग करता है। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है। वह लगातार तीन बार बल्लेबाज को चकमा देने के बाद भी चेहरे पर मुस्कान रखता है। मैंने किसी खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है।’’
बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 30 रन पर पांच और दूसरी पारी में 42 रन पर तीन विकेट लेकर भारत को 295 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने एशिया से बाहर 10वीं बार पांच विकेट झटककर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा।
अहमदाबाद के इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में तीन बार, दक्षिण अफ्रीका में तीन और वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में दो-दो बार पांच विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का गेंदबाजी औसत 17.82 (न्यूनतम 20 विकेट) है, जो आंकड़ों के मुताबिक उन्हें पिछले 100 साल में इस देश का दौरा करने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनाता है। उन्होंने रिचर्ड हेडली (जिनके 77 विकेट 17.83 रन प्रति विकेट से थोड़े अधिक थे), कर्टली एम्ब्रोस (ऑस्ट्रेलिया में 19.79 की औसत से 78 विकेट) और माइकल होल्डिंग (24.22 की औसत से 63 विकेट) से बेहतर औसत के साथ गेंदबाजी की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)