देश की खबरें | गुजरात: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सुरेन्द्रनगर, 18 नवंबर गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में बुधवार की सुबह राजकीय राजमार्ग पर कार के पेड़ से टकराने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लखतर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कार चला रहे परिवार के एक सदस्य का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिसके चलते कार लखतर-वाधवन राजकीय राजमार्ग पर कोठारिया गांव के निकट एक पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़े | AK Antony Tests Positive For COVID-19: भारत के पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती.

अधिकारी ने कहा कि दंपत्ति, उनकी 17 वर्षीय बेटी और बुजुर्ग मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय बेटे को चोटें आई हैं और उसे सुरेन्द्रनगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि लखतर कस्बे के रहने वाला यह परिवार मंदिर दर्शन के लिये भागुड़ा गांव गया था और दुर्घटना के समय घर वापस लौट रहा था।

यह भी पढ़े | Bell Business Affected by COVID-19: कोरोना संकट के चलते मेले, त्योहारों आदि पर लगी पाबंदियों से यूपी के अलीगढ में घंटियों का व्यापार प्रभावित, फैक्ट्री मालिक ने कहा-काफी फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं.

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बचाव टीम को शव निकालने के लिये गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान ललिताबेन लखतरिया (65), नवीनभाई (45), वर्षाबेन (43) और जानूबेन (17) के रूप में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)