नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर उद्योग मंडल सीआईआई ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार को निर्यातकों के लिए माल ढुलाई एवं बिजली लागत कम करने समेत एक पोत परिवहन नियामक स्थापित करने जैसे कई उपायों का सुझाव दिया है।
निर्यात और आयात (एक्जिम) पर सीआईआई राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने साथ ही एक निर्यात प्रोत्साहन निकाय की त्वरित स्थापना के लिए भी कहा है।
उन्होंने सीआईआई के राष्ट्रीय निर्यात शिखर सम्मेलन में कहा कि निर्यात बाजारों में अधिक कारोबार लाने के लिए आंतरिक निर्यात संवर्धन और विपणन पर भी काम करने की जरूरत है।
बुधिया ने कहा, ‘‘क्या हम निर्यातकों के लिए कम माल ढुलाई और बिजली की कम लागत पर विचार कर सकते हैं? इसके लिए सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन दरों की समीक्षा कर सकते हैं ताकि निर्यातक अन्य उपभोक्ताओं को 'क्रॉस-सब्सिडी' (एक की कीमत पर दूसरे को सब्सिडी) न दे सकें।’’
उन्होंने कहा कि सरकार व्यापार से संबंधित बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति के तहत एक रूपरेखा तैयार करने पर विचार कर सकती है।
बुधिया ने कहा कि राज्यों को औद्योगिक पार्क के बुनियादी ढांचे, संपर्क और तेजी से मंजूरी पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)