Uttarakhand: उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रही सरकार- कांग्रेस
Credit-Latestly.Com

नयी दिल्ली, 2 अप्रैल : कांग्रेस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से पहले मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य सरकार प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन, खराब अवसंरचना और कानून व्यवस्था की स्थिति का समाधान करने में विफल रही हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के रुद्रपुर का दौरा कर रहे हैं. उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो हाल के वर्षों में भयंकर बेरोज़गारी, अभूतपूर्व पलायन, ध्वस्त होती अवसंरचना और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण त्रस्त रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर तीन सवालों पर अपनी बात रखेंगे. उनकी सरकार राज्य में कोई सार्थक सुधार करने में विफल क्यों रही है ?’’ रमेश ने उत्तराखंड से पलायन की समस्या का उल्लेख करते हुए दावा किया कि ‘भाजपा सरकार उत्तराखंड की सबसे बड़ी चुनौतियों - बेरोज़गारी और पलायन का समाधान करने में पूरी तरह से नाकाम रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2021 में, एक आरटीआई आवेदन से पता चला कि पिछले 10 वर्षों में 5 लाख लोग राज्य से बाहर चले गए हैं और पलायन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.’’ यह भी पढ़ें : ओडिशा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश्वर बेहरा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी सरकार राज्य से बड़े पैमाने पर हो रहे इस पलायन को रोकने के लिए, गंभीर बेरोज़गारी संकट के समाधान के लिए, या कम से कम लगातार हो रहे पेपर लीक को रोकने के लिए क्या कर रही है?’’ रमेश ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि घटना के 18 महीने बाद भी न्याय नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में मुख्य आरोपी रिज़ॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य हैं. अंकिता की मां के नेतृत्व में, आरएसएस महासचिव अजय कुमार की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर राज्य भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.’’