सरकार अंडमान और निकोबार के लोगों को निर्बाध संपर्क उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध: मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को कहा कि सरकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हर मौसम में बेहतर और सुरक्षित सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में कई ट्वीट के जरिये कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राष्ट्रीय राजमार्ग-चार का ब्योदनाबाद से फेरारगंज खंड 2019 में पूरा हो गया था.

गडकरी ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह द्वीप संपर्क कार्यक्रम के तहत 170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 26 किलोमीटर के खंड का निर्माण किया गया है. यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया

उन्होंने कहा कि एनएच-4, ‘अंडमान ट्रंक रोड’ द्वीपों की जीवन रेखा है. यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.