जम्मू, 21 मई : जम्मू में सरकारी गांधी मेमोरियल कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक स्थानीय मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में शुक्रवार को ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
हालांकि, पुलिस ने उन्हें ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने से रोक दिया और छह छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें : CNG Price Hike: महंगाई की चौरफा मार, दिल्ली से यूपी तक CNG के दाम फिर बढ़े, जानें आज का रेट
अधिकारियों के अनुसार जब छात्र कक्षा में पढ़ रहे थे, तो एक स्थानीय मस्जिद द्वारा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया. छात्रों ने इस बात को लेकर विरोध किया कि जीजीएम कॉलेज में इससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है.
ndi.latestly.com%2Fagency-news%2Fgovernment-college-students-recited-hanuman-chalisa-in-protest-against-loudspeakers-in-mosquer-1353411.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">