जरुरी जानकारी | सीसीआई की जांच के घेरे में आई गूगल ने कहा, एंड्रायड ने प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया

खबरों के मुताबिक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच शाखा डीजी ने अपनी जांच में पाया है कि गूगल दरअसल एंड्रॉयड को लेकर ऐसी गतिविधियों में लिप्त है, जो मानदंडों के खिलाफ है।

शरुआती जांच में मानदंडों के कथित उल्लंघन का पता चलने के बाद सीसीआई ने 2019 की शुरुआत में इस मामले को लेकर गूगल के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया था।

गूगल ने इस तरह के रिपोर्ट के बीच कहा है कि एंड्रॉयड ने मोबाइल उपकरणों को और अधिक किफायती बनाकर लाखों भारतीयों को इंटरनेट से जुड़ने में सक्षम बनाया है।

अमेरिका की दिग्गज कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, ताकि हम यह बता सके कि एंड्रॉयड ने प्रतिस्पर्धा और नवोन्मेषण को किस तरह से बढ़ावा दिया है।’’

सूत्रों के अनुसार गूगल को अभी तक सीसीआई की रिपोर्ट नहीं मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)