नयी दिल्ली, 15 सितंबर भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में बातचीत चल रही है और उत्पादों के मूल स्थान एवं द्विपक्षीय निवेश संधि जैसे मुद्दों पर अच्छी प्रगति हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत-ब्रिटेन एफटीए पर जारी वार्ता में कई चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं। उन्होंने कहा, "उत्पादों के मूल स्थान संबंधी नियम और द्विपक्षीय निवेश संधि के मुद्दों पर अच्छी प्रगति हुई है। इस समझौते को लेकर बातचीत जारी है।"
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया समझौता संपन्न होने के करीब पहुंचने पर इस तरह के मुद्दों का समाधान मुश्किल है और इस वजह से अधिक समय और अधिक चर्चाओं की जरूरत होती है।
बर्थवाल ने कहा कि दोनों देश परिवहन से संबंधित मुद्दे पर भी बातचीत कर रहे हैं।
दोनों देशों के बीच निवेश एवं व्यापार को बढ़ाने के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत का दौर चल रहा है। अभी तक दोनों देशों के बीच 12 दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं और 13वां दौर 18 सितंबर से शुरू होने वाला है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)