जरुरी जानकारी | गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर में 46 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण

नयी दिल्ली, 31 जुलाई गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने इंदौर में करीब 46 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस भूमि पर विकास कार्य में मुख्य रूप से ‘प्लॉटेड’ आवासीय इकाइयां शामिल होंगी। अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल करीब 11.6 लाख वर्ग फुट होगा।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ कंपनी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवेश किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आवासीय ‘प्लॉटेड’ विकास ने हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण गति पकड़ी है। इंदौर-उज्जैन रोड इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए एक आशाजनक सूक्ष्म बाजार है..’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु बाजारों में इसकी अच्छी उपस्थिति है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)