Goa: कांग्रेस और आप ने की सनबर्न महोत्सव के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Congress Photo Credits PTI

पणजी, 30 दिसंबर : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई ने यहां ‘सनर्बन ईडीएम’ उत्सव के आयोजकों पर भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता विजय भीके ने सनबर्न के आयोजकों के खिलाफ शुक्रवार रात मापुसा में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि राज्य सरकार को "सनातन धर्म" को चोट पहुंचाने के लिए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

लोकप्रिय नृत्य संगीत महोत्सव ‘सनबर्न ईडीएम’ 28 दिसंबर को उत्तरी गोवा के वागाटोर में शुरू हुआ था और यह शनिवार 30 दिसंबर को समाप्त होगा. पालेकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देखा कि उत्सव के दौरान भगवान शंकर की छवि का इस्तेमाल किया गया था. जब लोग नशे में थे और नाच रहे थे तब एलईडी स्क्रीन पर यह छवि दिखाई गई. यह भी पढ़ें : Dalit Women Naked Parade: दलित महिला नग्न परेड को रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों और लोगों को किया सम्मानित

आप नेता ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि ''हमारे सनातन धर्म की पवित्रता'' का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ईडीएम उत्सव के दौरान, जहां शराब इस्तेमाल की जाती है वहां हमारे भगवान की तस्वीर का इस्तेमाल करना सही नहीं है. हमने पुलिस महानिदेशक को फोन कर सनबर्न उत्सव के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से शिकायत मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं.