पणजी, पांच अगस्त गोवा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि उनकी धर्मार्थ संस्था केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए आवास बनाने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा कि उनकी सरकार केरल को सभी जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है।
केरल सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह वायनाड के गांवों में हुई भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है।
तवडकर ने कहा कि उनका ‘बलराम चैरिटेबल ट्रस्ट’ 200 स्वयंसेवकों के साथ वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में आवास निर्मित करेगा।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सदन में कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ने केरल के अपने समकक्ष को सूचित किया है कि गोवा सरकार सभी जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी तक केरल से कोई जवाब नहीं मिली है, लेकिन हम उन्हें सभी आवश्यक चीजों के साथ मदद करने के लिए तैयार हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)