जरुरी जानकारी | जीएमडीसी इस साल लिग्नाइट उत्पादन 15 लाख टन बढ़ाएगी

नयी दिल्ली, 18 अगस्त गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस साल लिग्नाइट उत्पादन में 15 लाख टन की वृद्धि कर रही है।

यह सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) सस्ता ईंधन चाहने वाले सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) का समर्थन करने के लिए अपने लिग्नाइट उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य कर रहा है।

जीएमडीसी के प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने कहा कि निजी इस्तेमाल के बिजली संयंत्रों के साथ कपड़ा, रसायन और सिरेमिक में कंपनी का ग्राहक आधार बढ़ रहा है। इसलिए कंपनी इस साल अपना लिग्नाइट उत्पादन बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें राज्य में लगातार बढ़ती मांग-आपूर्ति के अंतर को कम करने और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।’’

इस पीएसयू ने भावनगर में अपनी सुरखा (एन) खदान के लिए लिग्नाइट खनन ठेकेदारों से बोलियां आमंत्रित की हैं।

कंपनी ने पिछले साल 85 लाख टन लिग्नाइट का उत्पादन किया था और इस साल इसे बढ़ाकर एक करोड़ टन करने की योजना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)