नयी दिल्ली, 13 नवंबर : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड के मतदाताओं से अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वह उनके लिए एक प्रतिनिधि से ज्यादा उनकी बहन, बेटी और उनकी आवाज उठाने वाली सदस्य होंगी. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस चुनाव में वायनाड में अपने परिवार से संपर्क कर रहा हूं. मेरी बहन प्रियंका गांधी संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं.’’
राहुल ने कहा, ‘‘वह एक प्रतिनिधि से ज्यादा होंगी - वह आपकी बहन, आपकी बेटी और आपका पक्ष रखने वाली होंगी.’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि बाहर निकलें, वोट करें और उनका समर्थन करें. आइए, मिलकर उन्हें एक शानदार जीत दिलाएं.’’ वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. यह भी पढ़ें : SC On Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, देशभर में बुलडोज़र एक्शन पर लगी रोक, अदातल ने कहा, आरोपी या दोषी होने पर उसका घर नहीं गिरा सकता प्रशासन
I’m reaching out to my family in Wayanad—this election, my sister Priyanka Gandhi is ready to be your voice in Parliament.
She will be more than just a representative—she will be your sister, your daughter, and your advocate. I am confident she will help unlock Wayanad’s full…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2024
कुछ महीने पहले संपन्न हुए आम चुनावों में वायनाड लोकसभा सीट जीतने वाले राहुल गांधी ने रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से भी जीतने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दिया था इसलिए यहां उपचुनाव की जरूरत हुई. इस सीट के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की उम्मीदवार के रूप में प्रियंका गांधी, माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास प्रमुख हैं.