Human Trafficking: गाजियाबाद पुलिस ने मानव तस्करों से 19 नेपाली बच्चों को कराया मुक्त, चार गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

गाजियाबाद, 30 सितंबर: गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को 19 नेपाली बच्चों को मानव तस्करों (Human Trafficking) से आजाद कराया और मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया . विजय नगर थाना के प्रभारी महावीर सिंह चौहान (Mahaveer Singh Chaohan) ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) से मिली सूचना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने शहर के विजय नगर इलाके में नेपाल से बच्चों को लेकर आ रही एक बस को रूकवाया और बच्चों को मुक्त कराया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उत्तराखंड होकर बच्चों को लाने में संलिप्त एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. एक एनजीओ ने दिल्ली महिला आयोग को इस बारे में सूचना दी थी. पुलिस ने बताया कि घरेलू काम करवाने और उद्योगों में काम करवाने के इरादे से इन बच्चों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र लाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निकट भविष्य में मानव तस्करी के मामले बढ़ने को लेकर किया आगाह

विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मानव तस्करी रोधी कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. चिकित्सा जांच के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया जाएगा.