नोएडा (उप्र), 1 मई : गौतम बुध नगर (Gautham Budh Nagar) जनपद में कोविड-19 टीके की कमी की वजह से लोगों को को उसकी दूसरी खुराक नहीं लग पा रही है और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . लोगों का कहना है कि अस्पतालों एवं टीकाकरण के लिए बनाए गए पोर्टल पर भी कोई सही जानकारी नहीं मिल रही है.
सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सेवक राम यादव ने बताया कि उन्हें कोरोना टीके की पहली खुराक लग चुकी है और दूसरी खुराक लगनी थी. यादव के अनुसार उन्होंने जब दूसरी खुराक के लिए अस्पताल में संपर्क किया तो पता चला कि टीका उपलब्ध नहीं है. इस कारण उन्हें दूसरी खुराक नहीं लग पाई. यह भी पढ़ें : COVID-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर में अस्पतालों पर भारी दबाव, मरीजों के लिए बढ़ाए जा रहे बेड
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर भी इस बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन वहां से भी कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई. इस बाबत जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे istrict-r-869744.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">