मिर्जापुर (उप्र), छह जनवरी मिर्जापुर जिले की अदलहाट थाना पुलिस ने सोमवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 55 लाख रुपये मूल्य का 115.25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अदलहाट पुलिस ने एक चार पहिया वाहन में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘जांच के बाद टीम ने वाहन में छिपाकर रखा गया 115.25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।’’
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के निवासी सोनू कुमार यादव और प्रयागराज जिले के निवासी मनीष प्रजापति के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि अदलहाट थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेजा गया है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा ला रहे थे और इसे वाहन के भीतर विशेष रूप से डिजाइन किए गए केबिन में छिपाकर रखा गया था। उनका इरादा इसे बिहार के औरंगाबाद में पहुंचाना था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)