मध्यप्रदेश में महिला आरक्षक के साथ सामूहिक बलात्कार, पांच के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

नीमच (मप्र), 25 सितंबर : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 30 वर्षीय महिला आरक्षक के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . महिला पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक अनुराधा गिरवाल ने शनिवार को बताया कि घटना इस माह की शुरुआत की है जब महिला आरक्षक ने 13 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई, जांच के बाद मुख्य आरोपी और उसकी मां समेत पांच लोगों के खिलाफ इस सप्ताह मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पांच माहीने पहले महिला आरक्षक की पवन नामक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और तब से युवक लगातार महिला के साथ बातचीत कर रहा था. पवन ने महिला को अपने छोटे भाई के जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया, जहां महिला के साथ पवन सहित तीन लोगों ने कथित दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर इस कृत्य का एक वीडियो भी शूट किया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता रहता है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: अजमेर में REET परीक्षा के चलते 26 सितंबर को सुबह 6 बजे से 12 घंटे तक इंटरनेट और SMS सेवा बंद

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि मुख्य आरोपी की मां ने भी उसे धमकाया और आरोपी के एक रिश्तेदार ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पैसे वसूल करने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि पीड़िता मूल तौर पर नीमच की रहने वाली है तथा पहले नीमच में ही तैनात थी जबकि वर्तमान में वह इंदौर जिले पुलिस में काम कर रही है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.