दमोह (मध्यप्रदेश), 11 जनवरी : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में जन्मदिन की पार्टी में जा रही 12 वर्षीय लड़की के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
देहात पुलिस थाने के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि लड़की अपने चचेरे भाई के घर जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी, तभी उसके एक परिचित ने उसे कथित तौर पर रोका और अपने दो साथियों के साथ मिलकर जबरन कार में बैठा लिया. यह भी पढ़ें : Assam: असम में कोयला खदान में फंसे एक और खनिक का शव बरामद
उन्होंने बताया कि तीनों ने बच्ची को तालाब के पास सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. कुमार ने बताया कि लड़की किसी तरह घर पहुंची और अपने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.