नयी दिल्ली, 14 जनवरी निर्देशक और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अपनी अगली फिल्म ‘‘सिर्फ तुम, लव हैज नो रीजन’’ पेश करने के लिए तैयार हैं।
‘बागी’ (1990), ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ (2001) और ‘भाई’ (1997) जैसी फिल्मों के लिए चर्चित दीपक शिवदासानी इस फिल्म की कहानी लिखेंगे और इसका निर्देशन भी करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी।
यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी साबित होगी, जो अपनी भावनात्मक गहराई और कथानक को प्रस्तुत करने की रचनात्मक से दर्शकों को मोहित करेगी।
आचार्य ने मंगलवार को अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर नयी फिल्म का पोस्टर साझा किया और उन्होंने 1999 में आई ‘सिर्फ तुम’ फिल्म के निर्माता बोनी कपूर को भी धन्यवाद दिया। उस फिल्म में संजय कपूर और प्रिया गिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म के बारे में पोस्ट में कहा गया है, ‘‘मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाओं के साथ इस शुभ दिन पर मैं पेश कर रहा हूं ‘सिर्फ तुम, लव हैज नो रीज़न’...।
पोस्टर में एक लड़का और लड़की का चित्र दिखाया गया है, जो एक साथ कलम पकड़े हुए एक दूसरे की ओर देख रहे हैं।
इस फिल्म का निर्माण विधि आचार्य और वी2एस प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)