देश की खबरें | उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों में ताजा बर्फबारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 12 दिसंबर उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई पर स्थित टिहरी और चमोली में ताजा बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई।

टिहरी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी, कानाताल और सुरकंडा देवी में इस मौसम की तीसरी बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़े | Bihar: सुशील कुमार मोदी ने ली राज्यसभा की शपथ, बोले- मेरी रगों में सिर्फ बिहार, हमेशा वहां के विकास के लिए करूंगा काम.

रानीचैरी में मौसम विभाग ने कहा कि जिले में 13.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

विभाग ने कहा कि जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई तथा न्यू टिहरी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के गुजरात में 1204 नए केस, 12 की मौत: 12 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

चमोली जिले में ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई और निचले स्थानों में रुक-रुक कर बारिश हुई।

विभाग के अनुसार, देहरादून में भी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)