![देश की खबरें | खाद्य सुरक्षा के तहत नवम्बर तक मिलेगा मुफ्त अनाज : गहलोत देश की खबरें | खाद्य सुरक्षा के तहत नवम्बर तक मिलेगा मुफ्त अनाज : गहलोत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
जयपुर, 10 अगस्त राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थी परिवारों को इस साल नवम्बर तक निःशुल्क अनाज देने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एनएफएसए से जुड़े सभी परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं तथा एक किलो चना प्रति परिवार के साथ-साथ एनएफएसए के तहत देय अनाज का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने राशन वितरण की व्यवस्था की समुचित निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गरीब आदमी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उसे समय पर राशन मिले।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और मौसमी बीमारियों के दौर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रति अधिक सचेत रहें। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अग्रिम तैयारी करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बदले हुए मौसम में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित होने पर मुश्किल हालात में फंस सकता है।
गहलोत ने लोगों को भीड़-भाड़ से बचने तथा महामारी से बचाव के लिए सभी नियमों के पालन करने की हिदायत दी। साथ ही, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी पिकनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतें और भीड़ को इकट्ठा न होने दें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन आपूर्ति, आईसीयू बेड तथा वेन्टिलेटर आदि सुविधाओं की लगातार निगरानी रखें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)