Montpellier: स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हेरॉल्ट के अधिकारियों ने बताया कि कार का चालक मौके से भाग गया लेकिन उन्हें समीप से गाड़ी मिल गई और पुलिस दुर्घटना के संभावित कारणों की जांच कर रही है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि बुधवार रात मोरक्को के खिलाफ सेमीफाइनल में फ्रांस की राष्ट्रीय टीम की जीत के बाद लोग सड़कों पर जश्न मना रहे थे तब एक कार उनके समीप बड़े ही खतरनाक तरीके से आई.
Video: Boy Run Over, Killed In Violence After France-Morocco Game https://t.co/dTOM7oDJbd pic.twitter.com/HriWyDt816
— NDTV News feed (@ndtvfeed) December 15, 2022
लड़के को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. फ्रांस की मीडिया के अनुसार लड़का 14 साल का था लेकिन उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में भी बुधवार देर रात लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया जब फुटबॉल प्रशंसकों की ओर आतिशबाजी की और मध्य ब्रसेल्स में कारों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस प्रवक्ता इल्से वान डि कीरे ने यह जानकारी दी.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)