उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 7 मई : उन्नाव जिले में शुक्रवार को गंगा नदी में नहाते समय डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि कानपुर के श्यामनगर निवासी अर्सलान अंसारी (17), अपने साथियों आकिद (16), अयाज (17), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) के साथ कानपुर नगर क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने आए थे.
उन्होंने बताया कि नहाते समय गहरे पानी में जाने से सातों डूबने लगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को डूबते देख तट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर उनकी खोजबीन की. सात बच्चों के डूबने की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस और कानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान गोताखोरों ने जैद, शाहिद और हमजा को सकुशल बाहर निकल लिया. यह भी पढ़ें : UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे
सिंह ने बताया कि गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद अर्सलान, आकिद, अयाज और रेहान के शव बाहर निकाले. उन्होंने बताया कि जिस जगह घटना हुई वह कानपुर नगर क्षेत्र में आती है इसलिए सभी शव आगे की विधिक कार्रवाई के लिए कानपुर पुलिस को सौंप दिए गए हैं.