देश की खबरें | दिल्ली की तीन जेलों में कोरोना वायरस से चार कैदी, नौ कर्मचारी संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर दिल्ली के तीन जेल परिसरों में चार कैदियों और नौ जेल कर्मचारियों का इस समय कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उपचाराधीन चार कैदियों में से तीन को हाल ही में इन जेलों में भेजा गया था।

यह भी पढ़े | MP Bypoll Election 2020: कांग्रेस नेता कमलनाथ की चुनावी सभा में फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी को लेकर कही ये बात, देखें VIDEO.

अधिकारियों द्वारा साझा किये गये आंकड़े के अनुसार दिल्ली की जेलों में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13 थी जिनमें जेल के नौ कर्मचारी भी शामिल हैं।

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा, ‘‘अब तक कोविड-19 से कुल 88 कैदी संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 82 स्वस्थ हो गये और दो की मौत हो गई। चार कैदियों का उपचार चल रहा है। जेल के अब तक कुल 215 कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 206 ठीक हो गये हैं जबकि नौ का इलाज चल रहा है।’’

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: केवल लंग्‍स नहीं मल्‍टी ऑर्गन डिजीज बन गई है कोरोना महामारी, सावधान रहने की है जरूरत.

दिल्ली जेल विभाग ने 21 अगस्त को कहा था कि तीन जेल परिसरों तिहाड़, रोहिणी और मंडोली में कोविड-19 से अब कोई भी कैदी संक्रमित नहीं है और यहां की जेलों में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार हुआ है।

गोयल भी पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे और वह ठीक हो गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)