Accident in Tamil Nadu: तमिलनाडु में सड़क हादसे से में चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

कोयंबटूर, चार अक्टूबर. कोयंबटूर जिले के पेटिकुट्टई में एक कार और एक अन्य वाहन की टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी इलाके तोंडमुथुर इलाके के रहने वाले चारो लोग शनिवार की रात जिले के सिरुमुगई जा रहे थे। हादसे में उन चारों की मौत हो गई। सभी की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच थी. यह भी पढ़ें-Accident in Kalaburagi: कर्नाटक के कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा, गर्भवती महिला समेत 7 लोगों की मौत

विपरीत दिशा से आ रही कार में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए।