देश की खबरें | गुजरात में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 19 नवंबर गुजरात के सूरत और जामनगर जिलों में बृहस्पतिवार की सुबह हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

मेघपुर थाने के उपनिरीक्षक डी. एस. वढेर ने बताया कि जामनगर में एक कार 35 फुट नीचे सूखी हुई नदी में गिर गई। हादसे में दो बहनों की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।

यह भी पढ़े | ₹ 2,000 Fine For Not Wearing Mask In Delhi: कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 हजार रुपये का जुर्माना.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जासुबेन करंगिया (40) और उनकी बहन पाबीबेन चावड़ा (36) के रूप में हुई है। दोनों परिवार देवभूमि-द्वारका जिले से जामनगर लौट रहे थे। हादसे में दोनों महिलाओं के पति और करंगिया का पुत्र घायल हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह करीब नौ बजे उनकी कार मोधपुर गांव के पास फूलजाल नदी पर बने पुन से गुजर रही थी। उसी दौरान ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और वह नदी में जा गिरी।’’

यह भी पढ़े | Quota in MBBS, BDS Seats: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान- Covid वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS/BDS में 5 सीटें होंगी रिजर्व.

उन्होंने बताया कि नदी में पानी नहीं था, लेकिन सिर पर चोट लगने की वजह से दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल हुए तीन लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में मुंबई से राजस्थान जा रही एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सूरत में कोसाम्ब गांव के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में 61 और 25 साल के दो पुरुषों की मौत हो गई।

कोसाम्बा थाने के उपनिरीक्षक अरविंद चौधरी ने कहा, ‘‘कार डिवाइडर पार करके सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक और उसके सहायक को चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाले दोनों व्यक्ति राजस्थान में अजमेर के रहने वाले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)