बीकानेर (राजस्थान), 9 जून : बीकानेर के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा बुधवार देर रात कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुआ.
श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी वेद प्रकाश श्योराण ने बताया कि हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, सपा MLC लाल बिहारी यादव के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त जगदीश (45), उसकी पत्नी संतोष देवी (35), रामदयाल और आरिफ के रूप में हुई है. हादसे में रमेश कुमार (20) और पूजा (18) गंभीर रूप से घायल हैं.