MP Road Accident: मध्यप्रदेश के रायसेन में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों को की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा कस्बे में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.
रायसेन (मप्र), 22 दिसंबर : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा कस्बे में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.
उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लाखन सिंह राजपूत (35), देवेश सिंह राजपूत (21) और राजा श्रीवास (21) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Neeraj Kumar on Tejashwi Yadav: बीपीएससी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करें तेजस्वी यादव; जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
एक अन्य दुर्घटना में, शनिवार रात भोपाल-देवरी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चेन सिंह लोधी (23) की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं में शामिल ट्रकों को जब्त कर लिया है और उनके चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.