Odisha: ओडिशा में 20 लाख रुपये से अधिक की रकम के गबन में चार अधिकारी गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 22 मई : ओडिशा सतर्कता विभाग ने 20 लाख रुपये से अधिक की सरकारी रकम कथित रूप से गबन करने को लेकर बृहस्पतिवार को चार सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिले के काशीपुर प्रखंड में मनरेगा के तहत खेतों में तालाबों की खुदाई के बिना ही इस काम पर सरकारी धनराशि का व्यय दिखाने के आरोप पर ओडिशा सतर्कता ने इसकी जांच की और पाया कि चारों सरकारी अधिकारी वित्तीय अनियमितताओं में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि सतर्कता दल ने एक सहायक परियोजना निदेशक, दो मृदा संरक्षण पर्यवेक्षकों और एक मृदा संरक्षण विस्तार कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपी रायगढ़ा के ‘वाटरशेड’ परियोजना निदेशक (पीडी) के कार्यालय में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि काशीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में 23 कृषि तालाबों की खुदाई कराये बिना ही इन चारों ने 20 लाख रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि गबन कर ली . अधिकारी का कहना है कि आरोपियों ने यह रकम पहले रोजगार कार्ड वाले श्रमिकों के खातों में डाली और फिर उसे निकाल लिया, ऐसे में अब इन लेन-देन की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा के ‘मास्टर प्लान 2041’ के दूसरे चरण में औद्योगिक विकास को दी जाएगी गति

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोरापुट सतर्कता थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा जांच की जा रही है. इस बीच, ओडिशा सतर्कता विभाग की एक टीम ने कटक जिले के तिगिरिया थाने के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को एक शिकायतकर्ता से उसके और एक अन्य ग्रामीण के बीच विवाद में समझौता कराने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.