बीजापुर, 23 फरवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों--जयसिंग मुडामी, फागूराम पोयाम, गोविन्द वट्टी और गुट्टा उद्दे को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र में पोनडवाया गांव के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को गश्त पर रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर चार नक्सलियों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी और चुनाव बहिष्कार का पर्चा, पाम्पलेट, पटाखे, बैटरी तथा अन्य सामान बरामद किये गये।
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सली माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। वे पहले भी शासन विरोधी गतिविधियों मे संलिप्त थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)