उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 11 जुलाई: उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र के गंगनानी में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन के मलबे में तीन वाहन दब गए जिससे उसमें सवार मध्य प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और सात अन्य घायल हो गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया तथा लोगों से भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया है, यह भी पढ़े: Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, बदरीनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर
भटवाड़ी के उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार रात गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन और फिर पत्थर गिरने से तीन यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया घटना स्थल पर स्थानीय लोग और सीमा सड़क संगठन के कर्मी भी राहत कार्य में जुट गए .
चौहान ने बताया कि मौके पर चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जिनमे से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं उन्होंने बताया कि एक अन्य के शव को भी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि घटना में सात अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है उन्होंने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
उपजिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन द्वारा राजमार्ग से मलबा हटाकर उसपर यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मलबे की जद में आये तीन वाहनों में कुल 31 तीर्थयात्री सवार थे और गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस आ रहे थे .
उत्तरकाशी जिला आपदा परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल के पास यातायात भूस्खलन की वजह से बाधित है सूत्रों के अनुसार, सड़कों के बंद होने के कारण रात के समय बचाव दलों को राहत कार्य में परेशानी हुई और मंगलवार को सुबह सीमा सड़क संगठन द्वारा राजमार्ग पर भटवाड़ी और गंगनानी के बीच रास्ता बनाने के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा सका.
इस बीच, मुख्यमंत्री धामी ने घटना को दुखद बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व एसडीआरएफ द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है धामी ने लोगों से खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करने का भी अनुरोध किया उन्होंने कहा, 'समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)