चमोली, 1 अप्रैल: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. बदरीनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी हुई है. जिसके बाद बदरीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गया है. नर नारायण, नीलकंठ माणा, सहित अन्य चोटियां भी बर्फ से लकदक हो गई गई हैं. बर्फबारी के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है. यह भी पढ़ें: HP Rain Update: लाहौल और स्पीति में हल्का हिमपात, कई हिस्सों में बारिश
साथ ही धाम में हो रहे कार्य भी बाधित हो गये हैं. इसके साथ ही धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है. इससे पहले बीती रोज केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई. केदारनाथ में भी इन दिनों यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ में भी पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं. इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, मसूरी, देहरादून में भी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई हैं.
विडियो देखें
#WATCH | Uttarakhand: Badrinath Dham is covered with a white layer of snow as it receives fresh snowfall. pic.twitter.com/BFK6QR2B6K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 1, 2023
आपको बता दें कि, इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों के आने की संभावना है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ. ऐसे में अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के कारण प्रशासन और सरकार के सामने समय पर कार्यो को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं हैं. चारधाम यात्रा में सबसे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे.