Nashik Road Accident: नासिक में ट्रक और कार की टक्कर में चार की मौत दो घायल
Road Accident (img: File photo)

नासिक, 13 जुलाई : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक राजमार्ग पर ट्रक का टायर फटने के बाद ट्रक एक कार से टकरा गया जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर अदगांव के पास हुई.

उन्होंने बताया कि नासिक से ओजार की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया और वह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके रिश्तेदार अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : अरुणाचल ने असम के साथ सीमा विवाद की स्थिति की जांच के लिए छह समितियों का पुनर्गठन किया

उन्होंने बताया कि ये लोग सताना शहर से नासिक जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अग्निशमन दल ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर शव निकाले. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक बापू अहिरे (51) और सचिन म्हस्के (45) घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अदगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.