देश की खबरें | शिमला के रोहड़ू में आग लगने से चार घर जलकर खाक हुए

शिमला, 11 नवंबर शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के एक गांव में सोमवार तड़के आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेरी गांव में आग लगने की इस घटना में एक गाय जिंदा जल गई।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात कही गई है।

पुलिस ने बताया कि रसोई में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग जल्द आसपास के घरों तक फैल गई।

आग की चपेट में आए एक घर में विवाह समारोह हो रहा था।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा।

अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और घटना से प्रभावित लोगों के रहने तथा अन्य बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)